जमानाबाद में 6.96 ग्राम हेरोइन इंदौरा में 257 ग्राम चरस पकड़ी
कांगड़ा और नूरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नशे की खेप के साथ दो युवकों को पकडऩे में सफलता पाई है। पहले मामले में कांगड़ा पुलिस ने 6.96 ग्राम चिट्टा रखने पर जमानाबाद से साजन (29) नामक युवक को गिरफ्तार किया है। इच्छी का रहने वाला साजन दूसरे नशा तस्कर चंदन का करीबी सहयोगी है। चंदन को मंगलवार को गगल पुलिस स्टेशन की टीम ने 6.96 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। चंदन और साजन दोनों ही गगल क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। पुलिस की दोनों पर कड़ी नजर थी। मौके मिलने पर दोनों को गगल और कांगड़ा पुलिस स्टेशन की टीम ने हिरासत में ले लिया। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि कांगड़ा में नशा तस्करों और सप्लायरों पर कड़ी कार्रवाई के बाद अब गगल और आसपास के क्षेत्र में बचे हुए सभी सप्लायरों की सूची तैयार की जा रही है और तस्करी में शामिल हर एक व्यक्ति पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि साजन को अदालत में पेश किया जाएगा। साजन कॉलेज जाने वाले छात्रों को निशाना बनाता था, लेकिन उसकी योजना अब अधूरी रह गई है और उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दूसरे मामले में थाना इंदौरा के अंतर्गत पीएनबी बैंक इंदौरा के पास जब एक व्यक्ति की रोककर तलाशी ली तो इसके कब्जे से 257 ग्राम चरस बरामद की गई। पकड़े गए आरोपों की पहचान मोती लाल पुत्र माना निवासी चुराह जिला चंबा के तौर पर की गई है। आरोपी पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी इंदौरा संजीव यादव ने बताया के नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत यह कार्रवाई अमल में लाई गई है तथा यह कार्रवाई लगातार आगे भी जारी रहेगी।