प्रदेश सरकार के बजट को लेकर विभिन्न वर्गों ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा 17 मार्च को प्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट को लेकर जोगिंद्रनगर क्षेत्र के विभिन्न वर्गों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है।
बजट को लेकर जहां कर्मचारी मानदेय व दिहाड़ी में की गई वृद्धि को लेकर खुश नजर आए तो वहीं आउटसोर्स कर्मचारियों ने भी प्रतिमाह 12 हजार 750 रुपये वेतन में की गई वृद्धि के प्रावधान का स्वागत किया है।
बजट में दिहाड़ी दारों के लिए की गई 25 रुपये की बढ़ोतरी का जहां मजदूर व कामगार वर्ग ने स्वागत किया है तो वहीं मनरेगा मजदूरों ने भी दिहाड़ी को 20 रुपये बढ़ाकर 320 रुपये करने का स्वागत किया है।
साथ ही पेंशनरों ने भी 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पेंशनरों की बकाया एरियर का भुगतान के बजट प्रावधान का भी स्वागत किया है। क्षेत्र के पशुपालकों व किसानों ने भी बजट में गाय व भैंस के दूध खरीद मूल्य में की गई बढ़ोतरी को सरकार का अहम कदम करार दिया है तो वहीं प्राकृतिक खेती के माध्यम से तैयार गेहूं व मक्का के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोतरी को भी किसान व पशुपालक हितैषी बताया है।
उनका कहना है कि सरकार के इस कदम से जहां किसानों व पशुपालकों को राहत मिलेगी तो वहीं उन्हें अतिरिक्त आय भी सृजित होगी। साथ ही प्राकृतिक खेती के माध्यम से उगाए गए कच्ची हल्दी के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 90 रुपये प्रति किलो करने के प्रावधान का भी स्वागत किया है। प्रदेश सरकार के आज विधानसभा में प्रस्तुत बजट को लेकर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को 3 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की किस्त जारी करने के प्रावधान का मंडी जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की महिला सेल की प्रधान अंजू कश्यप ने स्वागत किया है। विभिन्न विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी प्रकाश चंद व बलदेव सिंह इत्यादि ने भी बजट में उनके वेतन में प्रतिमाह वृद्धि करने के फैसले का स्वागत किया है। इसी तरह लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में कार्यरत दिहाड़ीदारों, मल्टी टास्क वर्कर, पैरा फिटर व पंप ऑपरेटर्ज विजय, कंचन, अंकुश, नरेश, आदर्श इत्यादि ने भी उनके मानदेय में 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की गई वृद्धि का स्वागत किया है। साथ ही राजस्व विभाग के चौकीदारों व लंबरदारों के साथ-साथ आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं सिलाई अध्यापिकाओं ने भी बजट में मानदेय में बढ़ोतरी करने के प्रावधान का स्वागत किया है। युवा दलेर सिंह, सौरभ आदि ने बजट में विभिन्न विभागों में लगभग 25 हजार भर्तियां करने को लेकर की गई घोषणा का भी स्वागत किया है। इन युवाओं का कहना है कि सरकार के इस कदम से आने वाले समय में सरकारी क्षेत्र में युवाओं को नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही श्रम एवं रोजगार विभाग के माध्यम से आगामी वित्त वर्ष में 50 कैंपस इंटरव्यू आयोजित करने का भी स्वागत किया है जिसके माध्यम से निजी क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार हासिल करने का मौका मिलेगा। कुल मिलाकर प्रदेश सरकार के बजट को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों ने अपनी मिली जुली प्रतिक्रिया के माध्यम से इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने वाला तथा जनकल्याण को समर्पित एक जन हितैषी बजट करार दिया है।