दाड़लाघाट में 5.41 ग्राम चिट्टे सहित दो आरोपी पकड़
जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम थाना दाड़लाघाट क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए मौजूद थी, तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि बिलासपुर की तरफ से एक गाडी भराड़ीघाट की तरफ आ रही है, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हैं, जो हेरोइन/चिट्टा बेचने का काम करते हैं तथा इस समय इनके पास भारी मात्रा में चिट्टा/हेरोइन मौजूद है। इस सूचना पर विशेष अन्वेषण इकाई की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर उपरोक्त गाड़ी को चैक किया तथा उसमें बैठे दो युवकों, जिनके नाम व पते हरीश कुमार पुत्र रती राम निवासी गांव नेरी दसेरन डाकखाना भराड़ीघाट तहसील अर्की जिला सोलन उम्र 20 वर्ष व कुलवंत सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी गांव दसेरनवाला डाकखाना माराड़ीघाट तहसील अर्की जिला सोलन उम्र 28 वर्ष मालूम हुए उनको 5.41 ग्राम चिट्टा/हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया, जिस पर पुलिस थाना दाड़लाघाट में मामला दर्ज किया गया। इस अभियोग के अन्वेषण के रान वारदात में संलिप्त गाड़ी को जब्त कर पुलिस द्वारा कब्जा में लिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।