सम्मान को साजिश में बदलने की कोशिश: प्रधान रीना
प्रधान रीना कुमारी ने बताया कि 25 फरवरी को चंबा सदर के विधायक नीरज नैय्यर उनके क्षेत्र सिल्लाघ्राट के दौरे पर आए थे। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते, उन्होंने विधायक के सामने अपनी पंचायत की प्रमुख समस्याओं को रखा, ताकि उनके समाधान के लिए उचित कार्रवाई हो सके, लेकिन कुछ लोगों ने इस मुलाकात को राजनीतिक रंग देकर झूठा प्रचार शुरू कर दिया कि उन्होंने कांग्रेस ज्वाइंन कर ली है। प्रधान ने बताया कि हिमाचल की परंपराओं के अनुसार, जब कोई माननीय अतिथि क्षेत्र में आता है, तो सम्मानस्वरूप उन्हें हार पहनाया जाता है। विधायक नीरज नैय्यर के सम्मान में भी ऐसा ही किया गया, लेकिन इस सामान्य परंपरा को विपक्षी ताकतों ने उनके खिलाफ हथियार बना लिया। सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाकर यह दावा किया जाने लगा कि उन्होंने कांग्रेस ज्वाइंन कर ली है। प्रधान रीना कुमारी ने इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश है, लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि मैं भाजपा की निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। भाजपा के सिद्धांतों और विचारधारा के प्रति मेरी प्रतिबद्धता अटूट है और मैं पार्टी के साथ थी, हूं और हमेशा रहूंगी। प्रधान ने जनता से अपील की कि वे इस झूठे प्रचार से गुमराह न हों और विकास कार्यों पर ध्यान दें। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या यह सिर्फ एक अफवाह थी या इसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश थी? क्या प्रधान रीना कुमारी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है?