सुजानपुर के डोली में नए बस स्टैंड का कार्य शुरू
सुजानपुर के नया बस स्टैंड को डोली में बनाने को लेकर कार्रवाई शुरू हो गई है। निर्माण स्थल पर जेसीबी चलाकर समतल करने का कार्य भी चला हुआ है। पीडब्ल्यूडी विभाग को शिलान्यास पट्टिका बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार होली में लेकर दौरान डोली में बस स्टैंड का उद्घाटन मुख्यमंत्री से करवाए जाने की योजना है। उधर, सुजानपुर बस स्टैंड को डोली में ले जाने की योजना की भनक अब शहर के व्यापारी वर्ग को लगी है, जिसके बाद तमाम व्यापारी सरकार और प्रशासन के इस फैसले का विरोध करने के लिए आगे आए हैं। 11 मार्च को इस विषय पर पुराने बस स्टैंड स्थल पर एक आम सभा रखी गई है, जिसमें शहर के व्यापारी इकट्ठा होकर सुजानपुर प्रशासन को एक पत्र प्रस्तुत करेंगे और विरोध की जरूरत पड़ी तो इस फैसले के बदलने को लेकर विरोध भी करेंगे। बताते चलें कि शहर के व्यापारी बस स्टैंड के निर्माण को लेकर आपत्ति दर्ज इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि जिस स्थान पर इसे बनाने की योजना है, वह शहर से करीब 2 किलोमीटर दूर है। इसे एक सुनसान स्थान पर चिन्हित किया गया है, ऐसे में देर रात को जब लोग बस स्टैंड पर उतरेंगे तो शहर के विभिन्न वार्डों के लोग कैसे अपने घरों पर पहुंचेंगे, इसको लेकर भी बड़ा सवाल बना हुआ है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार मजबूरन लोगों को थ्री व्हीलर करने होंगे और पैसे खर्च करके अपने घरों को पहुंचना होगा। उनके अनुसार ऐसे में अगर बस स्टैंड का निर्माण प्राइमरी स्कूल के पास होता है तो यह तमाम शहर के लोगों के लिए सुविधाजनक स्थल होगा। 2 वर्ष पहले सुजानपुर में बस स्टैंड बनाने की मांग तत्कालीन विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुक्खू से की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने यहां पर बस स्टैंड बनाए जाने की घोषणा की थी, लेकिन 2 वर्ष तक कोई कार्य नहीं हो सका, तब बस स्टैंड के लिए वर्तमान समय में कार्यरत प्राइमरी स्कूल की जगह को सुझाया गया था।पीडब्ल्यूडी एसडीओ अभिषेक ने बताया कि प्रशासन की जो भी निर्देश होंगे, विभाग द्वारा उसे पर अमल किया जाएगा। शिलान्यास पट्टिका के बनाए जाने को भी उच्च अधिकारियों द्वारा कहा गया है।
व्यापारियों की बैठक आज
सुजानपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि चिन्हित स्थल जो पहले तय किया गया था, वहां पर ही बस स्टैंड बन, को लेकर एक मांग पत्र प्रशासन को दिया जाएगा। मंगलवार को प्रात: 11 एक आम सभा बुलाई गई है, जिसमें व्यापारी इस विषय पर अपनी राय और सुझाव दे सकते हैं।