तिहनी पशु औषधालय में दोनों पद रिक्त, लटका ताला
उपमंडल आनी की पंचायत बैहना के तिहनी स्थित पशु औषधालय में वेटेरनरी फार्मासिस्ट का पद 9 माह से खाली चल रहा है, जबकि सितंबर माह में अटेंडेंट यानी पशुपालन परिचारक का भी तबादला हो जाने से इस पशु औषधालय में ताला लटका हुआ है। फलस्वरूप क्षेत्र के पशुपालकों को कभी डेपुटेशन पर भेजे जाने वाले कर्मचारियों पर आश्रित रहना पड़ता है। कई किलोमीटर दूर से वेटेरनरी फार्मासिस्ट लाना पड़ता है। इमरजेंसी केस में कई किलोमीटर दूर लुहरी, आनी, दलाश, ढैर आदि अस्पतालों या औषधालयों के चक्कर काट कर उन्हें बीमार गाय के पास लाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि तिहनी स्थित पशुपालन औषधालय से शुष, मुंगरी, शेगुबाग, तिहनी, चड़ी, किमटी, निमला, पांजवी आदि दर्जन भर गांवों के पशुपालकों के सैकड़ों पशुओं को बीमारी की स्थिति में ईलाज उपलब्ध हो जाता था, लेकिन अब सभी पद खाली हो जाने से इस औषधालय में ताला लटका पड़ा है और पशुपालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पशुपालकों ने पशुपालन विभाग और प्रदेश सरकार से तिहनी में रिक्त पदों को जल्द भरने की गुहार लगाई है।
उच्चाधिकारियों से किया पत्राचार : प्रधान
वहीं, ग्राम पंचायत बैहना के प्रधान विनोद ठाकुर ने कहा कि तिहनी पशु औषधालय के रिक्त पदों को भरने को लेकर उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया गया है, लेकिन अभी तक कोई भी नियुक्ति नहीं की गई है।
डेपुटेशन पर भेज दिया जाता है कर्मी : डॉ. अनुराधा
वहीं, इस बारे में उपमंडलीय पशुपालन अधिकारी डॉ. अनुराधा वर्मा का कहना है कि तिहनी में दोनों पद रिक्त हैं और लोगों की सुविधा के लिए यहां डेपुटेशन पर कर्मी भेज दिया जाता है।