मानसिक स्थिति को काबू करने के बताए उपाए
उपमंडल बंगाणा के 10 मेगावाट सोलर पावर प्लांट अघलौर में मनोविज्ञान के ऊपर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मैडम इंदिरा बसरा मनोवैज्ञानिक ने सबको बताया कि हम अपनी मानसिक स्थिति को कैसे काबू में रख सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज के दौर में इंसान नशा करने लगा है जिससे आदमी के शरीर के ऊपर तो असर पड़ता ही है परंतु मानसिक रूप से अपनी समृती को भी खो देता है। बता दें कि इंदिरा बसरा पिछले एक साल से नशा मुक्ति केंद्र अघलौर में सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर इंसान नशा से दूर रहता है तो जीवन में वृद्धि होगी और अगर नशा करता है तो उम्र में तो कमी आएगी ही परंतु बहुत शीघ्र अपनी समृद्धि को भी खो देगा। अगर भगवान ने हमें इंसान रूप में जन्म दिया है तो हमें प्रकृति का आनंद उठाना चाहिए, न की इंसान द्वारा बनाए गए नशीले पदार्थों का सेवन करना चाहिए, जहां तक हो सके इंसान को नशे से दूर रहना चाहिए। जो इंसान नशा करता है, उसमें घर की कलह तथा यहां तक की आदमी मर्डर तक का काम कर बैठता है। दूसरे रूप में लालच में आकर चोरी करना, झूठ बोलना, दूसरे से घृणा करना यह आम बात हो जाती है । इस उपलक्ष में सौर परियोजना अघलौर के प्रशासक देवराज सौखला ने बताया कि हमे नशा से दूर रहना चाहिए और जहां तक हो सके, गलत संगत में नहीं जाना चाहिए। एसडीओ राकेश कुमार प्रदेश पावर कॉरपोरेशन तथा विनय, कपलेश एसडीओ सहित ओम प्रकाश डोगरा तथा बीएस राणा मैनेजर प्रोजेक्ट हाजिर रहे। इंदिरा बसरा के साथ सुमन कुमारी ने भी इस सेमिनार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अंत में प्रशासक देवराज सौखला ने सभी का अभिनंदन तथा आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि आगे भी परियोजना ऐसे सेमीनार आयोजित करती रहेगी।