बटूही ने जीता कुटलैहड़ क्रिकेट चैंपियन का खिताब
कुटलैहड़ सांसद खेल महाकुंभ के तहत हुए क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बटूही टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रत्न 11 को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। रोमांचक मुकाबले में बटूही ने 14 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और विजेता बन गई। कुटलैहड़ सांसद खेल महाकुंभ के प्रभारी राजेंद्र रिंकू ने बताया कि कुटलैहड़ के इस बहुप्रतीक्षित क्रिकेट मुकाबले में रत्न 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 15 ओवरों में रत्न इलेवन ने 130 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। रत्न इलेवन की ओर से केशव ने 42 रन और कुश ने 43 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। बटूही की टीम ने आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य का पीछा किया और मात्र 14 ओवरों में 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस शानदार जीत के साथ बटूही ने कुटलैहड़ क्रिकेट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। रिंकू ने कहा कि इस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिए जसाना और तनोह के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें तनोह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। दोनों टीमों ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में तनोह ने बाजी मारी। कुटलैहड़ सांसद खेल महाकुंभ के इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता टीमों को सम्मानित किया और युवाओं को खेलों में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ जैसे आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने के लिए बेहतरीन मंच प्रदान कर रहे हैं। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि यह खेल महाकुंभ केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों का परिणाम है, जिससे कुटलैहड़ के युवाओं को खेलों में आगे बढऩे का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह टीम भावना और अनुशासन को भी बढ़ावा देता है। कुटलैहड़ सांसद खेल महाकुंभ में विभिन्न खेलों में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस महाकुंभ का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें आगे बढऩे का अवसर देना है। क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबाल, एथलेटिक्स समेत विभिन्न खेलों में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ज्ञात रहे हमीरपुर लोकसभा से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने खेल प्रेमियों को इस खेल महाकुंभ का आयोजन किया है, वहीं इस आयोजन की खिलाडिय़ों ने खूब सराहना की और इसे युवाओं के लिए एक सकारात्मक पहल बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने के साथसाथ उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से भी दूर रखने में मदद करते हैं। वहीं, समारोह के दौरान यह घोषणा की गई कि अगले वर्षों में सांसद खेल महाकुंभ को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवा इसमें भाग ले सकें। इस टूर्नामेंट ने क्षेत्र के युवा खिलाडिय़ों में नई ऊर्जा भर दी और उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष चरणजीत शर्मा,महामंत्री मास्टर रमेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।