प्रदेशभर में 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश भर में ली जाने वाली शैक्षणिक सत्र 2024-25 वार्षिक कक्षा 9वीं तथा 11वीं कक्षा की डेटशीट घोषित कर दी है। कक्षा 9वीं की परीक्षा 5 से 18 मार्च तक आयोति की जाएगी, जबकि कक्षा 11वीं की परीक्षा 5 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा दोपहर 12:45 से शाम 4 बजे तक ली जाएगी। प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मेजर विशाल शर्मा ने वीरवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रश्नों के उत्तर देते रागय जो प्रश्न संख्या प्रश्न पत्र पर दर्शाई गई है, उत्तरपुस्तिका पर भी वही प्रश्न संख्या लिखना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को अपराहून 12:45 बजे प्रश्न पत्र के साथ उत्तरपुस्तिका भी आबंटित की जाएगी। परीक्षार्थियों को 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढऩे उत्तरपुस्तिका के पृष्ठों की गणना करने व सही पाये जाने के उपरांत ही उत्तरपुस्तिका पर अपना विवरण दर्ज करने हेतू दिया गया है, परीक्षा अपराहून 1:00 बजे ही आरंभ होगी। उन्होंने कहा कि जिन विषयों को दर्शाया गया है, के प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा उपलब्ध नहीं करवाए जाएंगे तथा इन विषयों के प्रश्न पत्र विद्यालयों द्वारा रखयं तैयार करवा कर परीक्षा संचालित करवाई जाए। प्रैक्टिकल परीक्षाएं संबंधित राजकीय एवं संबद्धता प्राप्त विद्यालयों ने लिखित परीक्षा से पूर्व आन्तरिक रूप से संचालित करवाई जाएगी।
नवमीं कक्षा की डेटशीट तिथि विषय
5 मार्च गणित
7 मार्च सामाजिक विज्ञान
10 मार्च अंग्रेजी
11 मार्च फाईनेशियल
12 मार्च हिंदी
13 मार्च आर्ट बी
15 मार्च संस्कृत, उर्दू, पंजाबी
17 मार्च विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
18 मार्च आर्ट ए
11वीं कक्षा की डेटशीट तिथि विषय
5 मार्च अंग्रेजी
6 मार्च पब्लिक एडमिस्ष्ट्रेशन
7 माच जियाग्राफी
10 मार्च फाइन आर्ट, फिजिक्स
11 मार्च हिंदी उर्दू
12 मार्च इकोनोमिक्स
13 मार्च सायक्लोजी
15 मार्च एकाउटेंसी बायेलोजी
17 मार्च इतिहास
18 मार्च फिलोप्सी
19 मार्च संसस्कृत
20 मार्च बिजनेस स्टडी, कमीस्ट्री
21 मार्च पाल्टीकल सांईस
22 मार्च नृत्य
24 मार्च फिजिकल एजूकेशन
25 मार्च नागरिक शास्त्र
26 मार्च गणित
27 मार्च संगीत