जुआणी रोपा में 3 मंजिला मकान जलकर राख
कुल्लू जिला मुख्यालय के समीप जुआणी रोपा में एक ढाई मंजिला मकान में आग भड़क गई। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 7 बजे जुआणी रोपा में कुसुम गुप्ता के तीन मंजिला मकान की सबसे ऊपरी मंजिल में आग लगी। इसकी सूचना दमकल को दी गई। दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से काबू पा लिया गया। आग की घटना में 50,000 रुपए का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग के फायर अफसर प्रेम भारद्वाज ने कहा कि घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग छत की सीलिंग के जरिये तंदूर की पाइप से पकडऩे के कारण लगी बताई जा रही है।