सोलन में अब निजी स्कूल के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा
नेशनल हाईवे-5 के सोलन बायपास स्थित एक निजी स्कूल की तरफ से सरकारी जमीन कब्जाने पर प्रशासन ने पीला पंजा चलाकर कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यहां पिछले दिनों निशानदेही के बाद करीब 400 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण पाया गया। स्कूल प्रबंधन को इसे हटाने का समय दिया गया था, पर ऐसा नहीं हुआ। इस पर बुधवार को एसडीएम सोलन के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर हटा दिया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम के साथ मौके पर एनएचएआई, नगर निगम, लोक निर्माण, राजस्व विभाग के अधिकारी और पुलिस बल तैनात रहा। इससे पहले प्रशासन ने मालरोड और मुख्य बाजार से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। गुरुकुल स्कूल प्रबंधन को अतिक्रमण को स्वयं हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इस समय अवधि में अतिक्रमण को नहीं हटाया, अब प्रशासनिक टीम मशीन लेकर मौके पर पहुंची और अतिक्रमण को हटा दिया। लोगों का कहना है कि एनएच-5 के साथ सटे इन दोनों निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक बहुत चिंतित हैं। अतिक्रमण के कारण बच्चों का स्कूल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। स्कूल टाइम में सुबह व शाम सैकडों की संख्या में गाडिय़ां खड़ी होने के कारण एनएच की एक लेन पर जाम लग जाता है। इससे हमेशा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। यहां पर पहले गुरुकुल स्कूल है। इसके साथ ही डीएवी स्कूल है। एनएच से डीएवी स्कूल की ओर जाने वाली सड़क अतिक्रमण के कारण बहुत संकरी हो गई है। इसके अलावा दोनों ओर वाहन खड़े रहते हैं। डीसी सोलन ने इस शिकायत का कड़ा संज्ञान लिया और एसडीएम सोलन को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। राजस्व विभाग की इस जांच में खुलासा हुआ कि एक निजी स्कूल ने 400 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है। इसमें स्कूल का ग्राउंड व भवन का भी कुछ हिस्सा है। इस कारण यह सड़क संकरी हो गई है। दोनों स्कूलों के बच्चों की संख्या करीब 35000 है। पैदल स्कूल आने वाले बच्चों की सुरक्षा खतरे में बनी रहती है। स्कूल जाने के लिए उन्हें फोरलेन की एक लेन को पार करना पड़ता है। दोनों ओर से वाहनों की अधिक आवाजाही के कारण हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।