ठेकेदार ने मिट्टी से ही बना दिया डंगा
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत एक ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में धांधली का मामला सामने आया है। ठेकेदार पर सड़क किनारे सिर्फ मिट्टी से ही डंगा बनाने का आरोप लगा है। डंगे के निर्माण में न तो सीमेंट डाला गया और न ही रेत-बजरी और सरिया डाला गया है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार की लेबर साथ वाले पहाड़ से ही मिट्टी उखाड़कर डंगा बनाने में लगी हुई है। यह मामला मंगवाल रिट सड़क मार्ग पर गांव रझीन का है। हालांकि बाद में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ तथा जेई द्वारा इस डंगे को जेसीबी की मदद से उखाड़ दिया, परंतु जो डंगा पीछे बना हुआ है,लोगों का कहना है कि उसमें भी नीचे मात्रा मिट्टी ही डाली गई है। अब यह डंगा कितने दिन चलेगा और ठेकेदार पर क्या कार्रवाई होगी यह तो भगवान ही जाने?
क्या कहते हैं अधिशाषी अभियंता
दीपक महाजन अधिशाषी अभियंता इंदौरा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही मालूम हुआ है कि इस सड़क में डंगे के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। यदि इसे सही पाया जाता है तो उक्त ठेकेदार का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। वहीं, एसई लोक निर्माण विभाग नूरपुर जगतार सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि यदि इस कार्य में एनीमतें पाई जाती हैं तो उक्त ठेकेदार का लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा।