चरचिंड पावर प्रोजेक्ट में बाहरी लोगों को रोजगार देने पर जताया ऐतराज
भरमौर के ग्राम पंचायत दुर्गेठी में हुई ग्राम सभा में 5 मेगावाट के चिरचिंड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में हो रही है बाहरी लोगों की नियुक्ति पर पंचायत के लोगों ने कड़ा ऐतराज जताया है। इसके लिए ग्राम पंचायत में बाकायदा 16 जनवरी को कंपनी प्रबंधन को पंचायत में हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया है। ग्राम पंचायत व युवा मंडल ने इस दिन कंपनी प्रबंधन द्वारा हाजिर न होने पर कंपनी के खिलाफ धरना देने का ऐलान भी किया है। ग्राम पंचायत आयुक्त मंडल का कहना है कि पंचायत में भारी बेरोजगारी होने के बावजूद भी यहां पर कार्यरत परियोजना में बाहरी लोगों को तबज्जो देकर रोजगार दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत में लोगों ने कहा है कि परियोजना द्वारा रास्ते में बिजली के पोल खड़े कर दिए हैं, जिसके कारण लोगों को चलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। युवक मंडल व ग्राम पंचायत ने परियोजना प्रबंधन पर मनमानी करने की भी आरोप लगाए हैं और चहेतों को नौकरी पर रखने पर कड़ा ऐतराज जताया है। इसके साथ ही ग्राम सभा में लोगों ने कंडी गुरैठ सड़क के बंद पड़े काम को भी जल्द से जल्द शुरू करने की मांग उठाई है। लोगों ने कहा है कि इस सड़क के काम बंद करने के कारण लोगों को काफी परेशानियां आ रही है।