शमला में महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की निकली बारात
शिमला में महाशिवरात्रि के पवित्र त्योहार पर खासा उत्साह देखने के लिए मिल रहा है, शिमला के राधा कृष्ण मंदिर से भगवान शिव की बारात राम मंदिर के लिए निकली। महाशिवरात्रि के मौके पर शिमला में शिव भक्तों में खासा उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। इसी तरह शिमला के शिव मंदिर के साथ अन्य मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। राधा कृष्ण मंदिर से निकाली बारात में भगवान शिव और अन्य गणों के पात्र भी बनाए गए हैं, यह भी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सनातन धर्म सभा शिमला के सचिव धर्मवीर पुरी ने बताया कि मंगलवार को भी हल्दी और संगीत का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बुधवार (26 फरवरी) महाशिवरात्रि पर सुबह 12 बजे राधा कृष्ण मंदिर से भगवान शिव की बारात निकली। यह बारात पूरे शिमला का भ्रमण करते हुए राम मंदिर पहुंची। भगवान शिव और माता पार्वती के परिवार के सदस्यों को भी सभा की ओर से नियुक्त किया गया है। सनातन संस्कृति के अनुसार यह विवाह संपन्न होगा। विवाह सम्पन्न होने के बाद भगवान शिव और माता पार्वती वापस राधा कृष्ण मंदिर आएंगे। सूद सभा शिमला के अध्यक्ष राजीव सूद ने बताया कि राम मंदिर में भक्तों के लिए चारधाम के पप्रतिबिंब भी बनाए गए हैं। राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी पंडित उमेश नौटियाल ने बताया कि महाशिवरात्रि पर व्रत रखने से भगवान शिव को प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। इस दिन भगवान शिव पर दूध और जल चढ़ाने से भी भगवान प्रसन्न होते हैं। महाशिवरात्रि पर भक्त महामृत्युंजय मंत्र और ओम नम: शिवाय का जाप कर अपने आराध्य भगवान शिव का ध्यान कर सकते हैं।