बड़े मांहूनाग व देव कमरुनाग ने नाचन क्षेत्र में दिए दर्शन
चैत्र नवरात्रों के शुभ अवसर पर बड़ा मांहूनाग जिसे महारथी दानवीर कर्ण के रूप में भी मानते पूजते हैं और पूर्व सुकेत रियासत का राज देवता कहते हैं ने नाचन क्षेत्र के गांव महादेव सहित अन्य कई स्थानों में श्रद्धालुओं को दर्शन दिए।खास मौकों के इस मेहमानबाजी के आमंत्रण पर मंडी के अराध्य देव यानी बड़ा देव कमरुनाग जिसे रत्न यक्ष मानते हुए बर्षा का देवता भी मानते हैं ने भी नाचन क्षेत्र की एक बड़ी आबादी के बीच दर्शन दिए। उधर धार्मिक आस्था को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ दैवी शक्ति मंदिरों खासकर डैहर के शीतला माता मंदिर, मुरारी माता मंदिर (मरयारी), भौण धार स्थित शीतला माता मंदिर, गांव भराड़ी के भद्रकाली मंदिर,नौलखा गांव के शिकारी माता मंदिर, गांव दयारगी के हाटेश्वरी माता मंदिर, राजगढ़ (बल्ह क्षेत्र) गांव की कोयला माता मंदिर, गांव तरोट की संतोषी माता मंदिर, गांव जयदेवी व पुराना बाजार आदि की दैवी शक्ति मंदिरों में दिनभर लगी रही।