मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या रोकथाम विषय पर लगाया जागरूकता शिविर
जिला चंबा के राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला (ब्वॉयज) चंबा एवं राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला (गल्र्स)चंबा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिपिन ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग चंबा की तरफ से मानसिक स्वास्थ्य एवं आत्महत्या रोकथाम विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन करवाया गया। इस शिविर में क्लास नवमी से 12वीं तक के बच्चों को उपरोक्त विषय पर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के कार्यालय से आए हुए सीआर ठाकुर, जन सूचना एवं संप्रेषण अधिकारी ने बताया कि लगभग हर आत्महत्या एक ऐसी क्षति है, जिसे रोका जा सकता है। आत्महत्या से होने वाली एक मौत से उस व्यक्ति से जुड़े 60 लोग प्रभावित होते हैं, जबकि 20 लोग आत्महत्या की कोशिश करते हैं। साल 2019 में भारत में आत्महत्या करने से एक लाख चालीस हजार लोगों की मृत्यु हुई जो दुनिया भर में आत्महत्या से होने वाली मौतों का 17 प्रतिशत है। इन चिंताजनक आंकड़ों के बावजूद वैश्विक स्तर पर और भारत में आत्महत्या रोकने पर लगभग नहीं के बराबर बात होती है। इस अवसर पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घनेटी से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सोनाक्षी मंडला ने बताया कि मानसिक विकार व्यक्ति के स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार, फैसले नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद, सुरक्षित यौन व्यवहार आदि को प्रभावित करता है और शारीरिक रोगों के खतरे को बढ़ाता है। उन्होंने मानसिक बीमारी के उपरोक्त लक्षण आने पर मेडिकल कॉलेज चम्बा के कमरा नंबर 422 में मनोचिकित्सक से दिखाने की सलाह दी तथा टेलीमान्स सेवा 14416 जो कि 24 घंटे सातों दिन सेवा में उपलब्ध है इस नम्बर पर कॉल करने की सलाह दी।