प्रदेश में अनुसूचित जाति समाज हो रहा प्रताडि़त
उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा से सांसद एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन सहित आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद नगर परिषद संतोषगढ़ पहुंचे तथा उन्होंने दिवंगत पार्टी कार्यकर्ता रहे हनीश बंगड़ के परिवार से भेंट की। बीते वर्ष सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हनीश की माता अंजना देवी से भेंट कर उनका ढाढस बंधाया, साथ ही हनीश द्वारा आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन के लिए कार्यों को याद किया। परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। परिवार में उनकी माता अंजना के अलावा बहन प्रियंका व भाई मनीष बंगड़ भी मौजूद रहे। सभी से मिलकर चंद्रशेखर आजाद भावुक भी हुए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय गुरु रविदास मंदिर में माथा टेका। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हनीश बंगड़ पार्टी और संगठन के लिए समर्पित था। वह सदा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी अनुसूचित जाति समाज प्रताडि़त हो रहा है। ताजा मामला ऊना के बहडाला का पता चला है। यहां एक स्थानीय आईटीबीपी जवान को रास्ते की मांग को लेकर धरने पर बैठना पड़ रहा है। यह बहुत ही निंदनीय है स्थानीय प्रशासन और सरकार इस पर उचित समाधान जल्द से जल्द करे, अन्यथा भीम आर्मी कार्यकर्ता इस रास्ते की लड़ाई को बड़े स्तर पर लड़ेगी। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आईटीबीपी जवान और ग्राम पंचायत वासियों को रास्ते के संबंध में समाधान मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर समाधान की मांग करेंगे। इस दौरान भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष रवि दलित, जिला अध्यक्ष जरनैल सिंह, एडवोकेट नरेश कुमार व हरि चंद संधू, नरेश कुमार कतनोरिया, हितेश माही, मुकेश सहजल, रिंकू सहजल, रवि कांत बस्सी, आशु दघोड़, गुरु रविदास सभा सन्तोषगढ़ के प्रधान बैंस, अशोक बस्सी, कश्मीरी लाल सिंघा, सुरिंदर बस्सी, सुलिन्दर चोपड़ा, जगबीर सिंह, राहुल, नरेश सिंघा सहित अन्य मौजूद रहे।