मोरठ जसाई में करवाए 2 करोड़ के विकास कार्य: आरएस बाली
पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र की पंचायतों के समग्र विकास के लिए अधिकारियों को कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। वीरवार को मोरठ जसाई पंचायत में 'विधायक आपके द्वार' कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने तथा दो वर्षों में इन पंचायतों में विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि मोरठ जसाई में गत दो वर्षों में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल तथा विद्युत की बेहतर सुविधा पर 2 करोड़ के लगभग राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि गांव और गरीब की समस्याओं को जानने के लिए उन्होंने आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत वे अपनी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत के ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं। मोरठ जसाई पंचायत में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 44 लाख रुपए के कार्य किए जा चुके हैं और 63 लाख का कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है, जिससे पीएचसी का निर्माण होगा। जल शक्ति विभाग द्वारा 13 लाख 75 हजार पीने के पानी के लिए खर्च किए गए हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज के अंतर्गत 17 लाख के कार्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 60 लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। इस पंचायत में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 40 लाख राशि का लाभ दिया गया है और 25 कार्य चल रहे है। बिजली विभाग द्वारा 2 लाख की राशि से बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। गोड़भ पंचायत में बाली ने कहा कि संत गुरु रविदास एक सर्वश्रेष्ठ एवं महान संत थे। इनकी शिक्षाएं एवं उपदेश वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भी प्रासंगिक हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए इनका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने गुरु रविदास भवन के अतिरिक्त भवन के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने पंचायत के लोगों की समस्याओं को भी सुना व अधिकतर का मौके पर निपटारा किया।