सीएम सुक्खू ने ओकओवर में रहकर बनाई रणनीति
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को ओकओवर में रहकर रणनीति बनाई। दिनभर मंत्रिमंडल के सहयोगी व विधायक और नेता उनसे मिलते रहे। विधानसभा सत्र को देखते हुए ज्यादातर मंत्री और विधायक शिमला पहुंच चुके हैं, जो नहीं पहुंचे हैं, वे सोमवार सुबह तक पहुंच जाएंगे। 11 बजे के आसपास कांग्रेस विधायक दल की बैठक रखी है। राज्य अतिथि गृह पीटरहाफ में सभी पार्टी विधायक जुटेंगे और विपक्षी दल भाजपा की आक्रामक शैली को देखते हुए बचाव करने की रणनीति बनाएंगे। बजट सत्र से पहले ही भाजपा ने सदन के अंदर और बाहर अपने तल्ख तेवर दिखाने की हुंकार भर दी है, जिससे निपटने के लिए सीएम सुक्खू को अपने करीबियों के साथ अपने सरकारी आवास में गंभीर मंथन करते दिखे। इसमें उनके करीबियों के अलावा उनके खासमखास नेता भी शामिल रहे, जो सत्र से पहले की चर्चा में शामिल हुए। कई फैसले हैं, जो कांग्रेस सरकार को बैकफुट पर धकेल सकते हैं, इसलिए फ्रंटफुट पर उसका सामना करने की योजना तैयार की गई है।