हिमाचल में बंद ट्रेजरी आज से ओपन
हिमाचल प्रदेश में बंद ट्रेजरी मंगलवार से करीब एक सप्ताह के लिए खुल जाएगी। अब लटके बिलों पर अदायगी होना शुरू हो जाएगी। जलशक्ति, पीडब्ल्यूडी सहित सभी विभागों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पिछले काफी समय से बड़े बिल लटके हुए थे, जिस कारण ठेकेदारों को पेमेंट नहीं हो पा रही है। वहीं, निर्माण कार्य में भी इसी वजह से स्लो डाउन की स्थिति बन चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात से ही ट्रेजरी से ऐसे लटके हुए बिलों की अदायगी का काम चालू हो जाएगा। ट्रेजरी के सॉफ्टवेयर में एक ऐसी 'कैप' पिछले तकरीबन दो महीनों से अपना असर दिखा रही है, जिसकी वजह से बड़ी-बड़ी राशि के बिल अटके पड़े हैं। हालांकि, कुछ अदायगी हो रही है, लेकिन काफी अरसे के बाद वह भी चुनिंदा ही। ट्रेजरी खुलने का असर जिला और सब डिवीजन स्तर के सभी कोष कार्यालयों पर पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि कार्यालय बंद हैं, लेकिन मसाला पैसे की अदायगी से जुड़ा हुआ है, इसीलिए विपक्ष भी यह आरोप लगा रहा है कि ट्रेजरी तो बंद है। आर्थिक संकट ने सरकार को घेर रखा है। यही इस समय की सबसे बड़ी दिक्कत सरकार भी फेस कर रही है, मगर बिलों की अदायगी के लिए सरकारी सूत्रों के मुताबिक, 10 दिन की यह प्रक्रिया फिर खुलेगी, 10 दिन रहती है या कितने दिनों तक? इसका पता तो बाद में चलेगा, लेकिन फिलहाल आज से बहुतों को राहत मिलने वाली है।
प्रमुख विभागों में करोड़ों रुपए के बिल फंसे
प्रमुख विभागों में बड़ी राशि के करोड़ों रुपए के बिल फंसे हुए हैं। ठेकेदार काफी समय से इस आस में हैं कि उनके बिल क्लीयर हों, इसलिए अब सरकार ने जो डायरेक्शन दी है, उसके तहत संबंधित अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी है। अब ठेकेदारों को मुख्य रूप से बड़ी राहत मंगलवार से मिलनी शुरू हो जाएगी। कितने बिल क्लीयर होंगे? यह तो अभी साफ तौर पर कहा नहीं जा सकता। इतना तय है कि बड़ी राशि के बिलों की अदायगी का क्रम शुरू हो जाएगा।