भानुपल्ली बिलासपुर बैरी रेललाइन का 5वां चरण एफसीए स्वीकृति को भेजा
भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरीबरमाणा ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के पांचवें चरण की एफसीए क्लीयरेंस फाइल तैयार हो गई है। वन विभाग बिलासपुर पांचवें चरण के एफसीए केस को स्वीकृति के लिए चंडीगढ़ भेज रहा हैं। स्वीकृति मिलने के बाद इस रेललाइन का कार्य पांचवें चरण में प्रवेश कर जाएगा। पांचवें फेस में 6.99 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है। जिसमें 4.01 ओपन व 2.98 एरिया टन्नल के लिए रखा गया है। इस ओपन एरिया में कुछ अप्रोच रोड को शामिल किया गया है और कुछ डंपिग साइट भी बनाई जाएगी। पांचवें चरण में खैरियां, थापना, देलग व श्री नयना देवी जी विस एरिया को लिया गया है। वन विभाग बिलासपुर का कहना है कि इसके लिए विभाग ने उक्त क्षेत्र में पेड़ों की गणना व सारा औपचारिकताएं पूरी कर ली है और अब यह फाइनल अंतिम स्वीकृति के लिए भेजी जा रही हैं। आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि रेल पटरी की चौड़ाई 1676 मिलीमीटर यानी 1.676 मीटर होगी। ऐसे में पूरे हिमाचल में 1676 मिलीमीटर चौड़ाई की पटरी वाली यह पहली ब्रॉडगेज रेलवे लाइन है। पंजाब से सटी बिलासपुर जिले की सीमा धरोट से लेकर बैरी बरमाणा तक रेलवे लाइन चार चरणों में कंपलीट होने जा रही है। अभी तक स्वीकृत चार चरणों में इस प्रोजेक्ट की राह में लगभग 15 हजार छोटे बड़े पेड़ पौधे हैं। यदि चौथे चरण की बात करें तो बध्यात से लेकर बरमाणा तक 10.885 किलोमीटर यानी कुल 11 किलोमीटर का एरिया है जिसमें 12 हेक्टेयर जमीन वन विभाग के अधीन है। इसके अलावा 45.31 हेक्टेयर निजी जमीन है जिसे अक्वायर करने के लिए प्रक्रिया जारी है। चौथे चरण की बात करें तो बध्यात से लेकर बरमाणा तक कुल 2143 छोटे-बड़े पेड़ पौधे काटे गए हैं। जिसमें से 1021 बड़े पेड़ हैं, जबकि 1082 छोटे पेड़ पौधे तथा 40 बांस हैं।
- 5वें चरण में 6.99 हेक्टेयर भूमि चिन्हित जिसमें 4.01 ओपन व 2.98 टनल एरिया
- स्वीकृति के बाद 5वां चरण होगा शुरू
धरोट से लेकर बैरी बरमाणा तक चार चरणों में कंपलीट होगा कार्य
जानकारी के अनुसार रेल पटरी की चौड़ाई 1676 मिलीमीटर यानी 1.676 मीटर है, जबकि कालका-शिमला की पटरी की चौड़ाई एक मीटर है। प्रदेश में 1676 मिलीमीटर चौड़ाई की पटरी वाली यह पहली ब्रॉडगेज रेलवे लाइन है। धरोट से लेकर बैरी बरमाणा तक रेलवे लाइन चार चरणों में कंपलीट की जाएगी।