झंडूता बाजार में बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंता, स्थानीय व्यापारियों ने यातायात संकेतक और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की
झंडूता उपमंडल के तहत आने वाले झंडूता बाजार में पिछले कुछ दिनों से सड़क पर अनेक दुर्घटनाएं हो रही हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए स्थानीय दुकानदारों और व्यापार मंडल के प्रधान प्रशांत शर्मा का कहना है कि इसकी मुख्य वजह यातायात संकेतक एवं स्पीड ब्रेकर का न होना है। इस कारण बाजार से गुजरने वाले वाहन तेज गति से निकलते हैं। इससे दुर्घटनाएं होती हैं। प्रशांत शर्मा का कहना है कि वाहनों की गति को नियंत्रित नहीं किया गया तो दुर्घटनाओं का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, तहसील कार्यालय, कोर्ट और गांव की सड़कों से सटे होने से इस मार्ग में बड़े- छोटे वाहनों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है। सड़कों से सटे कार्यालयों के लिए ग्रामीण लोग निकलते हैं तो तीव्र गति से आने वाले वाहन चालक जल्दबाजी में रहते हैं। झंडूता बाजार में प्राथमिक विद्यालय एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सड़क से सटा होने से स्कूली बच्चों को स्कूल जाते समय और आते समय भी तेज गति से आने वाले वाहन चालकों का खतरा रहता है। स्थानीय दुकानदारों एवं लोगों ने प्रशासन से तीव्र गति के कारण हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए इन जगहों पर स्पीड ब्रेकर एवं संकेतक चिन्ह और बोर्ड लगाने की मांग की है।