जहां लगाए जुर्माने के बोर्ड, वहीं जलाया जा रहा कूड़ा
नगर परिषद नियमों को ताक पर रखकर घुमारवीं शहर में कूड़े को जनाने का काम कर रही है। एक तरफ नगर परिषद घुमारवीं शहर में कूड़ा फेंकने वालों से जुर्माना बसूलने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ खुद कूड़े को खुले में फेंक कर जला रही है। इससे वातावरण पर भी बुरा असर पड़ रहा है। घुमारवीं नगर परिषद द्वारा शहर में कई जगहों पर बोर्ड लगाए गए हैं और उन पर लिखा है कि यहां कूड़ा न फेंके और कूड़ा फेंकने वाले को 500 से 5000 रुपए तक का जुर्माना होगा, लेकिन नगर परिषद के सफाई कर्मचारी शहर से बोरियों में कूड़े को भर कर घुमारवीं पुल, ओवर ब्रिज और दकड़ी चौक पर जला रहे हैं, जिस कारण सुबह सुबह बाजार और पुल के पास चारों ओर फैला धुआं वातावरण को दूषित कर रहा है। नगर परिषद घुमारवीं शहर के कूड़े को इकट्ठा करके जगह-जगह जला रही है। नगर परिषद द्वारा सुनहनी रोड और घुमारवीं पुल पर कूड़ा न फेंकने के बोर्ड तो लगा दिए, लेकिन अब लोगों का कहना है कि यहां पर नगर परिषद के कर्मचारी पूरे शहर का कूड़ा जला रहे हैं, जिस पर उनका जुर्माना कौन वसूल करेगा।