सराहां में 1.91 ग्राम चिट्टे सहित 3 गिरफ्तार
पुलिस थाना पच्छाद के अंतर्गत डूंगाघाट क्षेत्र में पुलिस ने सराहां के तीन व्यक्तियों के कब्जे से 1.91 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार डूंगाघाट में एक वैगनार कार की डेशबोर्ड में प्लास्टिक लिफाफे से यह चिट्टा मिला। कार में अमित कुमार (39), मृदुल बैंजवाल (25) और नवीन शर्मा (36) निवासी तीनों सराहां, तहसील पच्छाद सवार थे। पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात नाकाबंदी के दौरान अमल में लाई। पच्छाद पुलिस थाना के एस.एच.ओ. भागीरथ शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।