डंगाल के नाले में मिला मृत तेंदुआ, विभागीय जांच शुरू
जिला चंबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत के गांव डंगाल के साथ लगते नाले में एक तेंदुए का शव मिला है। तेंदुए की मौत का क्या कारण रहा, अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। सुबह कुछ स्थानीय ग्रामीण जब नाले की ओर गए तो उन्होंने एक तेंदुए को जमीन पर लेटे हुए पाया। वे बुरी तरह घबरा गए, किंतु तेंदुआ अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ। ग्रामीणों ने हिम्मत करके आगे जाकर देखा तो तेंदुआ किसी तरह की कोई हरकत नहीं कर रहा था। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना वन विभाग को दी। विभाग के र्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मृत तेंदुए को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया को अंजाम दिया। अब विभाग यह जानने की कोशिश करेगा कि तेंदुआ की मौत कैसे हुई। वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो जंगल में तेंदुओं की संख्या कम है और वह रिहायशी इलाकों का नाम मात्र रुख करते हैं। तेंदुए का शव मिलना कहीं न कहीं संदेह उत्पन्न करता है। वहीं, वन विभाग का कहना है कि वह जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई को अंजाम देंगे। मौत के कारणा का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।