नगरोटा बगवां में विश्व क्षयरोग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, महिला क्रिकेट टूर्नामेंट बना आकर्षण
स्वास्थ्य खंड नगरोटा बगवां के तहत विश्व क्षयरोग दिवस पर विभिन्न संस्थानों में टीबी जागरूकता कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। पहली बार आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में हुए इस मुकाबले में हेल्थ इलेवन टीम, कप्तान बीएमओ डॉ. रूबी भारद्वाज की अगुवाई में विजेता बनी। डिग्री कॉलेज की क्लर्क किरण ‘मैन ऑफ द मैच’ रहीं, जिन्होंने सर्वाधिक रन बनाए और विकेट भी झटके।
कार्यक्रम के तहत टीबी उन्मूलन जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और रस्साकशी का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में रिश्ता धीमान की टीम प्रथम, वंशिका की टीम द्वितीय और शिखा की टीम तृतीय स्थान पर रही। गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग कॉलेज में हुई भाषण प्रतियोगिता में काजल ने प्रथम, वंशिका ने द्वितीय और अर्पिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आशा वर्कर और हेल्थ वर्करों के बीच हुई रस्साकशी प्रतियोगिता में पठियार की आशा वर्कर टीम प्रथम स्थान पर रही।
इस अवसर पर टीबी उन्मूलन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले हेल्थ वेलनेस सेंटरों, आशा वर्करों, निक्षय मित्रों और अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराधा शर्मा, क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला मुख्य अतिथि और नगरोटा बगवां कॉलेज के डॉ. सोनी विशिष्ट अतिथि रहे।
स्वास्थ्य विभाग ने टीबी उन्मूलन के लिए जनसहभागिता, नियमित स्वास्थ्य जांच और जागरूकता बढ़ाने पर जोर देने का संकल्प लिया।