सुभाष ढटवलिया ने खारल और तप्पा गांव में सुनी जनसमस्याए
जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़सर कांग्रेस नेता सुभाष ढटवालिया ने बुधवार को ग्राम पंचायत घंगोट कलां के वार्ड नं 4 के गांव तप्पा एवं ग्राम पंचायत धंगोटा के वार्ड नं. 1 के गांव खारल में लोगों से मिले एवं लोगों की समस्याओं को सुना। इस अभियान के दौरान ढटवालिया ने सुक्खू सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया। ढटवलिया ने कहा कि आर्थिक बदहाली के बीच मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू प्रदेश के चौमुखी विकास करवाने में लगे हुए हैं। वहीं, भाजपा विकास में विश्वास नहीं रखती है और अपने स्वार्थ के लिए राजनीति करती है। प्रदेश की जनता सब जानती है भाजपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। इस अवसर पर समाजसेवी कैप्टन सरवन सिंह, समाजसेवी वीर प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान धनीराम, पूर्व वीडीसी, सुरजीतसिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।