प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से हिमाचल में तेजी से बढ़ेगा बुनियादी ढांचा : बिट्टू
केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि मोदी सरकार का बजट 202425 हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश की जनता के लिए समर्पित है। यह बजट गरीबों, किसानों, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लेकर आया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हिमाचल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और यह बजट राज्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए लगातार सक्रिय हैं और प्रदेश का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल को इस बजट में 11,806 करोड़ रुपए का विशेष अनुदान दिया गया है, जिससे राज्य की अधोसंरचना, परिवहन, जल आपूर्ति, कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार होगा। केंद्र हिमाचल में रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए 2,716 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। इस राशि से चार बड़े रेल प्रोजेक्ट, जिनकी कुल लागत 13,168 करोड़ रुपए है, को पूरा किया जाएगा। बिट्टू ने कहा कि हिमाचल को केंद्र सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सक्रिय भूमिका निभानी होगी। प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह केंद्र से मिली सहायता राशि का सही उपयोग करे और रुके हुए प्रोजेक्ट्स को जल्द पूरा करे।