इंदौरा में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने जब्त की पोकलेन मशीन और दो टिप्पर
इंदौरा के अंतर्गत अवैध खनन पर पुलिस द्वारा बड़ी कारवाई अमल में लाई गई है। एस.पी. नूरपुर अशोक रत्न के दिशा निर्देशों के अनुसार एस.डी.पी.ओ. इंदौरा संजीव यादव के नेतृत्व में लोधवां में अमल में लाई गई, जिसमें अवैध खनन में जुटी एक पोकलेन मशीन व दो टिप्पर मौका पर पकड़े गए। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एस. पी. नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लोधवां में बड़े स्तर पर अवैध खनन किया जा रहा है, जिस पर एस.डी.पी.ओ. इंदौरा संजीव कुमार यादव को मौका पर दबिश देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मौका पर दबिश दी व एक पोकलेन मशीन व दो टिप्पर पकड़े गए, जिन्हें कब्जा में लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एस.पी. ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध यह कारवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।