सेल्फी का क्रेज जान पर भारी फिर भी पर्यटकों पर चढ़ी खुमारी
सेल्फी का शौक और उसका क्रेज कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटकों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद यहां आने वाले पर्यटकों पर नदी किनारे सेल्फी लेने की खुमारी चढ़ी हुई है। सेल्फी के चक्कर में कई बार पर्यटकों को जान देकर इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी है, लेकिन तब भी पर्यटक नहीं मान रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण पर्यटन नगरी मनाली के समीप मनाली-सोलंगनाला सड़क मार्ग पर ब्यास नदी में देखने को मिल रहा है। यहां पर हर दिन पर्यटक ब्यास नदी के बीचों-बीच सेल्फी लेने के लिए पहुंच रहे हैं। वर्तमान में यह जगह पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाइंट ही बन गई है। यहां सुबह से लेकर शाम तक नदी किनारे और ब्यास के बीचों-बीच पत्थरों के ऊपर चढ़कर पर्यटक सेल्फी लेने में मशगूल दिखते हैं। बुधवार को भी इतनी ठंड होने के बावजूद पर्यटक नदी के किनारे बिना किसी खौफ के सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे। हैरानी तो इस बात की है कि औट से लेकर मनाली और कसोल, मणिकर्ण, बंजार, आनी सहित जिले के हर क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के लिए नदी किनारे न जाने की हिदायत के चलते बड़े-बड़े चेतावनी बोर्ड भी लगाए हैं, लेकिन फिर भी पर्यटक इन चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज करते हुए अपने अनमोल जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। यही नहीं पुलिस की ओर से बार-बार पर्यटकों से नदी किनारे न जाने की भी अपील की जा रही है बावजूद इसके पर्यटक नहीं मान रहे हैं और अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी के बीचों-बीच पहुंच रहे हैं। मनाली में नदी किनारे सेल्फी का क्रेज दरअसल एक जानलेवा एडवेंचर साबित हो रहा है, जहां मौज-मस्ती की चाह और कुछ नया कर गुजरने की ख्वाहिश रखने वाले पर्यटकों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है। आलम यह है कि इतने हादसे होने के बाद भी पर्यटक इससे सबक नहीं ले रहे हैं और इसका खामियाजा हर बार उनके परिवारों को झेलना पड़ता है।
कई हुए हादसों का शिकार
कुछ साल पहले जहां औट के पास हैदराबाद से घूमने आए इंजीनियरिंग के छात्रों को सेल्फी का क्रेज ले डूबा था और उसके बाद भी जिले में कई ऐसे हादसे पेश आ चुके हैं। वहीं, मनाली में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें सेल्फी के चक्कर में पर्यटक ब्यास की जलधारा में बह गए। सेल्फी के चक्कर में कई पर्यटकों की जिंदगी खत्म हो गई, लेकिन फिर भी अन्य पर्यटकों में नदी के बीचों-बीच और किनारे जाकर सेल्फी लेने का क्रेज खत्म नहीं हो रहा। पर्यटकों से बार-बार अपील की जा रही है कि नदी, नालों के पास न जाएं, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। खासकर नदी किनारे सेल्फी लेने से बचें। पर्यटकों से अपील है कि पुलिस का सहयोग करें और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जारी निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें। मनाली पुलिस आपकी सुरक्षा और सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। केडी शर्मा, डीएसपी मनाली।