स्टेट कैडर के विरोध में पटवारी-कानूनगो हड़ताल पर, काम ठप, जनता परेशान
हिमाचल प्रदेश में स्टेट कैडर लागू करने के विरोध में पटवार एवं कानूनगो महासंघ के आह्वान पर जिला कांगड़ा में मंगलवार को पटवारियों और कानूनगो ने सामूहिक अवकाश लिया, जिससे पटवार खानों का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया।
जनता को उठानी पड़ी परेशानी
पटवारखानों में काम न होने के कारण लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। ई-केवाईसी और प्रमाणपत्र बनवाने पहुंचे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी को नीट परीक्षा के लिए ओबीसी प्रमाणपत्र बनवाना था, लेकिन हड़ताल के कारण समय पर बन पाएगा या नहीं, यह अनिश्चित है।
पटवारियों ने किया गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन
पटवारी एवं कानूनगो वर्ग ने एसडीएम कार्यालयों के बाहर शांतिपूर्वक गेट मीटिंग कर सरकार से स्टेट कैडर के फैसले को वापस लेने की मांग की। उनका कहना है कि हिमाचल में अलग-अलग क्षेत्रों में भिन्न भूमि माप प्रणाली (कहीं कनाल-मरले, तो कहीं बीघा-विस्वा) प्रचलित है, जिससे पूरे प्रदेश के राजस्व रिकॉर्ड में एकरूपता नहीं है।
सीनियरिटी पर पड़ेगा असर, सरकार के फैसले पर उठाए सवाल
पटवारी संघ ने आरोप लगाया कि सरकार बिना समुचित विचार-विमर्श के आनन-फानन में निर्णय ले रही है, जिससे सीनियरिटी प्रभावित होगी और प्रशासनिक जटिलताएं बढ़ेंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। मंगलवार को जिला कांगड़ा की सभी तहसीलों और एसडीएम कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन हुआ, जिससे आम जनता के जरूरी कार्य अटक गए। अब देखना होगा कि सरकार इस विरोध पर क्या रुख अपनाती है।