हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानों मे बारिश
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। प्रदेश के ऊंचे इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है, तो वहीं निचले इलाके बारिश से भिगो गए। इससे प्रदेशभर में ठंड बढ़ गई है और शीतलहर लोगों को परेशान कर रही है। लाहौल-स्पीति में ऊंचाई सहित निचले क्षेत्रों में सुबह से बर्फबारी का दौर जारी है। कुल्लू जिले के ऊंचाई क्षेत्रों में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने 6 और 7 फरवरी को मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही आठ और 9 फरवरी को राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
स्पीति उपमंडल में दो इंच बर्फबारी
स्पीति उपमंडल में भी दो इंच बर्फबारी हुई है, जबकि लाहौल में भी बर्फ के फाहे गिरे। रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा व कुंजम दर्रे सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। वहीं, स्पीति घाटी में लोसर से लेकर समदो तक दो से तीन इंच बर्फबारी हुई है। अटल टनल के दोनों छोर में भी बर्फबारी हुई है। रोहतांग सहित हनुमान टिब्बा, मकरवेद व शिकर वेद, इंद्र किला, चंद्रखणी, हामटा धुंधी, भृगु व दशहोर की पहाडिय़ों में बर्फ के फाहे गिरे।