गैरहाजिर पीडब्ल्यूडी अधिकारी पर बीडीसी ने लगाया 5 रुपए जुर्माना
हमीरपुर जिले में ब्लॉक समिति (बीडीसी) की त्रैमासिक बैठक में टौणी देवी डिवीजन के लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी पर लगातार अनुपस्थित रहने के कारण 5 रुपए का प्रतीकात्मक जुर्माना लगाया गया। यह अधिकारी बीते चार वर्षों से बैठकों में नहीं आ रहा था, जिससे विकास कार्यों पर असर पड़ रहा था। बीडीसी अध्यक्ष हरीश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। ब्लॉक समिति की बैठक में पंचायतीराज और विकास कार्यों पर चर्चा की गई। पंद्रहवें वित्त आयोग के बजट और नई विकास योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में बीडीसी उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, बीडीओ हमीरपुर हिमाशी शर्मा सहित सभी ब्लॉक समिति सदस्य मौजूद थे। बैठक के दौरान यह मामला सामने आया कि टौणी देवी डिवीजन के एक अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण कई महत्वपूर्ण विकास योजनाएं लंबित पड़ी हैं। अध्यक्ष ने कहा कि विकास कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए अधिकारियों की बैठकों में उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में कोई अधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने इस निर्णय का समर्थन किया और प्रशासन से भी इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की।
अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर जताई नाराजगी
बीडीसी अध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि पिछले चार सालों से यह अधिकारी लगातार बैठकों में शामिल नहीं हो रहा था। इसके चलते विकास योजनाओं पर चर्चा बाधित हो रही थी और कई कार्य अधूरे रह गए थे। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी अधिकारी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। इसी को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक समिति ने 5 रुपए का जुर्माना लगाने का फैसला लिया, ताकि अधिकारियों को बैठकों में शामिल होने के लिए जागरूक किया जा सके।