सड़क दुर्घटना की नहीं हो रही सही जांच
सड़क दुर्घटना में घायल हमारा बेटा पीजीआई में उपचारधीन है। अभी तक उसके दो ऑपरेशन हो चुके हैं। 17 जनवरी से वह पीजीआई में जिंदगी की जंग लड़ रहा है, लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है। वीरवार को एसपी कुल्लू कार्यालय पहुंचे भुंतर के परगानू गांव के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से यह गुहार लगाई कि सड़क दुर्घटना मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। सनद रहे कि जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते भुंतर में 17 जनवरी को एक बस और ऑटो की आपस में टक्कर हो गई थी, जिसमें ऑटो में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे, जो कि पीजीआई चंडीगढ़ में उपचारधीन हैं, जिनमें से ऑटो चालक की हालत काफी गंभीर है और अभी तक उसकी दो सर्जरी हो चुकी हैं। ऐसे में इस मामले में भुंतर पुलिस की टीम ने सड़क दुर्घटना का सारा आरोप ऑटो में सवार युवक पर लगाया है, लेकिन सच्चाई कुछ और है। इसी मुद्दे को लेकर परगानू गांव के दर्जनों ग्रामीण ढालपुर में एसपी कार्यालय पहुंचे और एक लिखित पत्र भी सौंपा। दुर्घटना के शिकार युवक के पिता गंगाराम ने एसपी कुल्लू से गुहार लगाई कि इस मामले में भुंतर पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर रही है , ऐसे में उन्हें उचित निर्देश दिए जाएं और इस मामले की सही तरीके से छानबीन की जाए। उधर, एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने लोगों को इस मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है।