इंजीनियर विमल नेगी की मौत पर श्री रेणुका जी बांध प्रबंधन ने पेन डाउन कर जताया रोष
श्री रेणुकाजी बांध परियोजना प्रबंधन ने हिमाचल प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के सभी अधिकारियो और कर्मचारियों ने मुख्य कार्यालय शिमला में महाप्रबन्धक (मुख्य अभियंता) विद्युत के पद पर कार्यरत दिवंगत इंजिनियर विमल नेगी के दुखद निधन होने पर पेन डाउन कर रोष व्यक्त किया। दिवंगत इंजिनियर विमल नेगी के दुखद निधन पर दो मिनट का शोक रखा गया। सभी कर्मचारियों द्वारा जिलाधीश सिरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव और डीजीपी को हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें सरकार से उनकी मौत के पीछे के कारणों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। जिससे उनके परिवार वालो को न्याय मिल सके और जो लोग इस मौत के दोषी है, उनको सजा मिल सके। इसके साथ ही निष्पक्ष जांच के लिए हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के उच्च प्रबंधन को तुरंत प्रभाव से बदलने की भी मांग की गई है। ताकि इस तरह की घटना भविष्य में किसी कर्मचारी के साथ न हो। विदित रहे कि इंजिनियर विमल नेगी का शव मंगलवार रात को भाखड़ा बांध के गोविन्द सागर झील से बिलासपुर जिला में ग्राम शाहतलाई के समीप बरामद हुआ।
जिसके बाद पूरे हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों में शोक की लहर है। दिवंगत इंजीनियर विमल नेगी जिला किन्नौर से सम्बन्ध रखते थे। वह अपने पीछे अपनी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ कर गए है। विमल नेगी पिछले 10 मार्च 2025 से लापता थे। उनका शव भाखड़ा बांध के गोविन्द सागर झील से बरामद होना बड़ा दुःख का विषय है। उनकी पत्नी द्वारा हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंधन पर उनको कार्य के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए है।