पतलीकूहल बस स्टैंड में नहीं आ रही प्राइवेट बस
जिला कुल्लू के पतलीकूहल बस स्टैंड में प्राइवेट बसों के न आने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यह बस स्टैंड 7 करोड़ 69 लाख की लागत से बनाया गया है, लेकिन अब यह बस स्टैंड शोपीस बनता जा रहा है। अभी विंटर कार्निवाल मनाली में मुख्यमंत्री ने इसका डिजीटल उद्घाटन किया था। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें तो यहां रुकती हैं, लेकिन अधिकांश प्राइवेट बसें यहां नहीं आतीं। कुछ बसें तो बाइपास पर ही सवारियों को उतार देती हैं और बाहर से ही चली जाती हैं। यह स्थिति यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। बस स्टैंड के निर्माण के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि अब चौक पर बसों का जमघट नहीं लगेगा और दुर्घटना होने की आशंका कम हो जाएगी, लेकिन अभी भी बसें चौक पर रुकती हैं और यात्रियों को बसों तक पहुंचने के लिए बस अड्डे से चौक तक दौड़ लगानी पड़ती है, जिससे दुर्घटना होने का खतरा अत्यधिक बढ़ जाता है। यात्री संजीव कुमार, रविंद्र, सुरेश, संजय, नीतीश का कहना है कि विभाग को सभी बसों का बस अड्डे में प्रवेश अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करना चाहिए। साथ ही जो भी बसें चौक पर रुक रही हैं, उनका रोज नियमानुसार चालान किया जाना चाहिए।
बसों का यात्रियों की सुविधा के लिए बस अड्डे में जाना आवश्यक: नारंग
कुल्लू के आरएम डीके नारंग ने बताया कि सभी बसों का यात्रियों की सुविधा के लिए बस अड्डे में जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कुछ बसें अभी भी पतलीकूहल चौक पर रुक रही हैं, जिस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से पत्र द्वारा आग्रह किया है कि बसों को पतीलकूहल चौक पर न लगने दिया जाए।
बस अड्डे के बाहर बस लगी तो होगी कार्रवाई : रजत शर्मा
पतलीकूहल थाना प्रभारी रजत शर्मा ने बताया कि बसों के बस अड्डे के बाहर लगने की समस्या का समाधान करने के लिए ट्रैफिक इंचार्ज को आदेश जारी कर दिए गए हैं, अगर कोई बस, बस अड्डे के बाहर लगती है, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। यह कदम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए उठाया जा रहा है।