आयुर्वेद अस्पताल पपरोला देश के सर्वोच्च संस्थानों में शुमार : गोमा
आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल पपरोला की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी की बैठक की अध्यक्षता की। बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल बैठक में विशेष रूप में उपस्थित रहे। इससे पहले आयुष मंत्री ने परिसर में 11 लाख 82 हजार से निर्मित मुख्यद्वार एवं चौकीदार हट, 20 लाख से निर्मित पंचकर्म वैलनेस सेंटर, अस्पताल के लिये पी एस ए ऑक्सीजन प्लांट तथा होमियोपैथी ओपीडी का शुभारंभ किया। आरकेएस गवर्निंग बॉडी की बैठक में 2025-26 के लिए एक करोड़ 42 लाख 37 हजार 40 रुपए का अनुमानित आय, जबकि एक करोड़ 31 लाख एक हजार रुपए व्यय प्रस्तावित किया गया। बैठक में संस्थान में आरंभ पंचकर्म वैलनेस सेंटर का व्यापक प्रचार प्रसार करने पर सहमति दी गयी ताकि यहां आने वाले पर्यटक भी इस सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल, प्रदेश का एकमात्र आयुर्वेदिक अस्पताल है। जहाँ लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां उपचाराधीन लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार और आयुष विभाग वचनबद्ध है। मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल भारतवर्ष के सर्वोच्च संस्थानों में है। इस संस्थान में प्रतिवर्ष आयुर्वेद के स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सक तैयार होकर दुनियां के कई देशों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान में जो भी कमियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को रोगी कल्याण समिति के माध्यम से भी रोगियों के लिये बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से जो भी सुझाव दिए जा रहे हैं, इन्हें लागू करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने संस्थान में चरणबद्ध तरीके से रंग-रोगन करने के भी आदेश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही अस्पताल में रिक्त पड़े पदों को भी भर दिया जाएगा, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने अस्पताल में छोटे-छोटे कार्यों के लिए 10 लाख देने की घोषणा की। इससे पहले बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी की बैठक में आयुष मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में आयुर्वेद का ऐसा संस्थान है जहां प्रतिदिन हजारों लोग उपचार के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सभी को प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर आयुर्वेद चिकित्सक पूरे भारतवर्ष में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बैठक में निदेशक आयुष डॉ. निपुण जिंदल, ओएसडी आयुष सुनीत सिंह पठानिया, बीपीए अध्यक्ष अनुराग शर्मा, एसडीएम डीसी ठाकुर प्रधानाचार्य डॉ. विजय चौधरी, एमएस डॉ. देशराज शर्मा, जिला आयुष अधिकारी डॉ. हरीश भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।