भाजपा विधायकों को दिया ज्यादा बजट: सीएम सुक्खू
हिमाचल प्रदेश सरकार बजट प्राथमिकताओं को लेकर चिंतन- मनन कर रही है। विधायकों को विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को वार्षिक बजट 2025-26 के लिए विधायकों की प्राथमिकताओं को निर्धारित करने के लिए कांगड़ा, कुल्लू और किन्नौर जिलों के विधायकों के साथ बैठक की। वहीं, भाजपा विधायक दल ने मुख्यमंत्री सुक्खू की ओर से बुलाई विधायक प्राथमिकता मीटिंग का बहिष्कार किया है। सुक्खू ने कहा कि विपक्ष का बहिष्कार राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि 2 साल में नाबार्ड से सबसे ज्यादा पैसा भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों को दिया गया। श्रीनयना देवी विस क्षेत्र को दो साल में 124 करोड़ दिए गए। भाजपा विधायक के करसोग विधानसभा को 127 करोड़, सुंदरनगर को 82 करोड़, नाचन को 50 करोड़, द्रंग को 50 करोड़, जोगिंद्रनगर को 50 करोड़ और मंडी को 75 करोड़ रुपए सड़क बनाने को दिए गए।
आज पांच जिलों के विधायकों के साथ बैठक
सीएम मंगलवार को शिमला और मंडी जिलों के विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद दोपहर को 2 से 5 बजे तक ऊना, हमीरपुर व सिरमौर के विधायकों से बैठक करेंगे
प्रदेशभर में 127 परियोजनाएं स्वीकृत
सीएम ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2024-25 के दौरान नाबार्ड से 903.21 करोड़ रुपए की 127 परियोजनाएं स्वीकृत करवाई जा चुकी हैं। इनमें से 412.75 करोड़ की 50 विधायक प्राथमिकता योजनाएं लोक निर्माण विभाग व 179.07 करोड़ रुपए की 23 विधायक प्राथमिकता योजनाएं जलशक्ति विभाग की हैं। कांगड़ा जिले के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आदर्श स्वास्थ्य संस्थान की स्थापना करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की मांग की। देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि देहरा क्षेत्र में खुले नए कार्यालय में स्टाफ की नियुक्ति की जाए और लोगों की सुविधा के लिए नए पटवार सर्किल खोले जाएं। ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने खुंडियां में दमकल विभाग की चौकी खोलने की मांग की। पालमपुर से विधायक आशीष बुटेल ने क्षेत्र में टी-टूरिज्म को बढ़ावा देने और न्यूगल पुल की मर्मत करवाने और पालमपुर में वेटरनरी यूनिवर्सिटी खोलने की मांग की। विधायक किशोरी लाल ने बीड़-बिलिंग में पर्यटन सूचना केंद्र खोलने व बड़ा भंगाल और छोटा भंगाल के लिए बैजनाथ से हेलिटैक्सी शुरू करने की मांग रखी। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू के लिए निरंतर एयर कनेक्टिविटी पर जोर दिया।