लोगों ने करवाया श्मशानघाट के रास्ते का निर्माण
'जहां चाह वहां राह' यह शब्द जिला चंबा के साथ लगते सुल्तानपुर वार्ड के लोगों पर खरे उतरते हैं, जिन्होंने स्थानीय नगर परिषद स्थानीय प्रशासन के सुस्त रवैया के बावजूद भी खुद ही एकजुट होकर स्थान में श्मशानघाट के खराब रास्ते का निर्माण करवा कर गेट पर तालाबंदी की गई। बता दें कि सुल्तानपुर श्मशानघाट के कार्य के लिए जहां शासन, प्रशासन सहित वार्ड के पार्षद ने पिछले कई वर्षों से जो ध्यान नहीं दिया जिसके लिए स्थानीय लोग कड़े शब्दों में ऐसे पार्षदों की निंदा करते हुए , अपने आप ही निस्वार्थ सेवा के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से सुल्तानपुर वार्ड के निवासी जो शैशन कोर्ट से रिटायर्ड बाबु राम, प्रशांत महाजन, इश्वर भारद्वाज, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हंसराज, डाक्टर हेमंत शर्मा, डाक्टर अनूप शर्मा, रविकांत चौधरी, सुधीर कुमार आर्य सहित निकु राम व अन्य ने मात्र एक महीने से पहले सुल्तानपुर श्मशानघाट के रास्ते का कार्य को पूर्ण करवा कर जिसके लिए समस्त चंबा जिला के लोग इन लोगों की प्रशंसा कर रहे हैं।