कबड्डी में टक्का और मंदली में होगी खिताबी भिड़ंत
सांसद खेल महाकुंभ के तहत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपने अद्भुत कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टूर्नामेंट के दौरान डोहगी, टक्का, मंदली, और थानाकलां टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। सांसद खेल महाकुंभ के कुटलैहड़ प्रभारी राजेंद्र रिंकू ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में तीन-शून्य के प्रारूप में खेले गए इस प्रतियोगिता के शुरुआती मुकाबले में डोहगी और टक्का टीम के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस मुकाबले में टक्का की टीम ने अपनी ताकत और रणनीति के दम पर डोहगी टीम को हराकर शानदार जीत दर्ज की। दूसरी ओर मंदली और थानाकलां के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में मंदली की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए थानाकलां को शिकस्त दी। रिंकू ने बताया कि तीसरी पोजीशन के लिए डोहगी और थानाकलां टीम के बीच हुए मुकाबले में थानाकलां की टीम ने जोरदार वापसी की। इस मैच में थानाकलां ने डोहगी को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। थानाकलां टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार डिफेंस और अटैक के साथ खेल पर अपना नियंत्रण बनाए रखा, जिससे डोहगी की टीम पर दबाव बना और वे मुकाबला हार गए। राजेंद्र रिंकू ने कहा कि फाइनल मुकाबले के लिए अब टक्का और मंदली टीम आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने अब तक अपने बेहतरीन प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि वे चैंपियन बनने की पूरी हकदार हैं। फाइनल मैच 25 जनवरी को थानाकलां में खेला एगा, जहां दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है। रिंकू ने कहा कि टक्का टीम ने अब तक हर मुकाबले में अपने आक्रमक खेल से सभी को प्रभावित किया है। उनकी टीम में युवा और अनुभवी खिलाडिय़ों का बेहतरीन तालमेल है। दूसरी ओर, मंदली टीम ने अपने अनुशासित खेल और टीम वर्क से सभी को चौंका दिया है। मंदली टीम की डिफेंस लाइन ने पिछले सभी मुकाबलों में विपक्षी टीमों को खासा परेशान किया है। रिंकू ने कहा कि 25 जनवरी को होने वाले इस फाइनल मुकाबले को लेकर क्षेत्र के खिलाडिय़ों में खासा उत्साह है। दोनों टीमों ने फाइनल के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर दी है। इस मुकाबले में कौन सी टीम चैंपियन बनेगी, यह देखना बेहद रोमांचक होगा। फाइनल मैच के साथ-साथ इस प्रतियोगिता ने स्थानीय स्तर पर कबड्डी को नई पहचान दिलाई है। इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और भविष्य में इस तरह के आयोजनों के माध्यम से नई प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलेगा। रिंकू ने कहा कि कुटलैहड़ सांसद खेल महाकुंभ की इस कबड्डी प्रतियोगिता ने खेल प्रेमियों के लिए मनोरंजन और खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा का माहौल तैयार किया है। 25 जनवरी को थानाकलां में होने वाले फाइनल मैच में कौन सी टीम चैंपियन बनेगी। इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।