पंजाब रोडवेज की बस में बैठे युवक से 11 ग्राम चिट्टा बरामद
सोलन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब रोडवेज की बस में बैठे एक युवक से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि जिला सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम जब सोलन शहर में गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए मौजूद थी, तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि पंजाब रोडवेज एक बस जो चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आ रही है, उसमें एक नरेंद्र सिंह नाम का युवक चिट्टा/हेरोइन की खेप लेकर आ रहा है। इस सूचना पर उपरोक्त टीम द्वारा इस बस को शमलेच के पास रोका गया। चैकिंग के दौरान इस बस में बैठे युवक नरेंद्र सिंह पुत्र पाल सिह निवासी गांव व डाखा नंदगढ़ तह. मलोट जिला मुक्तसर साहिब पंजाब उम्र 28 वर्ष को विशेष अन्वेषण इकाई द्वारा करीब 11 ग्राम चिट्टा/हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया, जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया। इस आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है तथा इसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है।