सुजानपुर के हनुमान मंदिर का दानपात्र तोड़ा, चोरों ने उडाई दानराशि; पुलिस जुटी जांच में
सुजानपुर के वार्ड नंबर 9 में बनाए गए हनुमान मंदिर के दानपात्र को तोड़कर चोरों ने उसमें रखी दानराशि उड़ा ली है। यह घटना मंगलवार देर रात की है। वार्ड निवासी धीरज गुप्ता और भुवनेश गुप्ता ने बताया कि सुबह जब स्थानीय वार्डवासी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए तो वहां मंदिर के बाहर रखा दानपात्र टूटा हुआ मिला, साथ ही लोहे की रॉड मिली। लोगों के सहयोग से बनाया है मंदिर वार्ड नंबर 9 में लोगों के सहयोग से मंदिर बनाया गया है। यहां पर पहले कुआं होता था। जिसका स्थानीय वार्ड वासियों के सहयोग से जीर्णोद्वार किया और यहां पर मंदिर की भी स्थापना की गई। पुराने कुएं का जीर्णोद्वार करके यहां पर इसे साफ कर पानी को पीने लिए उपयोग किया जाने लगा। माना जा रहा है मंगलवार देर रात्रि जब क्षेत्र में बारिश हो रही थी, तब इस कार्य को अंजाम दिया गया। उधर, एसएचओ राकेश धीमान ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।
पहले भी दानपात्रों से हाथ साफ कर चुके हैं चोर
सुजानपुर में इन दिनों चोरों का आतंक है। कुछ समय पहले आलमपुर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर काली माता मंदिर में चोरों ने चोरी की थी। इसके अलावा वार्ड नंबर 7 में हनुमान मंदिर में भी दानपात्र तोड़कर नकदी चुरा ली थी। अब वार्ड नंबर 9 में यह घटना घटित हुई है। नगर परिषद उपाध्यक्ष तथा वार्डवासी मनीष गुप्ता ने स्थानीय पुलिस से आग्रह किया है कि चोरों को जल्द पकड़ा जाए तथा वार्डों में पुलिस गश्त लगाई जाए ताकि कोई बड़ी घटना घटित न हो सके।
घटना से वार्डवासियों में छाया चिंता का माहौल
इस घटना से स्थानीय वार्डवासियों में चिंता का माहौल है। वार्ड निवासी धीरज गुप्ता ने कहा कि आज यह छोटी घटना हुई है कल यह बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। उन्होंने बताया कि इस बारे पुलिस को सूचित कर दिया गया है।