राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में तानिया सैनी ने जीता स्वर्ण
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर की होनहार छात्रा तानिया सैनी पुत्री तरसेम सैनी ने हाल ही में छतीसगढ़ में संपन्न हुई नेशनल गेम्स में जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता-पिता, स्कूल तथा जिले का नाम रोशन किया है। तानिया सैनी नौवीं कक्षा की छात्रा है। तानिया ने स्टेट जूडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उसका चयन नेशनल जूडो प्रतियोगिता के लिया हुआ था। 24 दिसंबर को सोलन के धर्मपुर में चयनित खिलाडिय़ों को स्कूल की तरफ से भेजा गया था, वहां से प्रतियोगिता के लिए टीमों को छतीसगढ़ भेजा गया था। स्कूल की प्रधानाचार्य अनु आंगरा ने बताया कि तानिया सैनी के प्रतियोगिता से वापस लोटने पर स्कूल में भव्य स्वागत किया जाएगा।