पावंटा साहिब की सडके बहा रही अपनी बदहाली के आंसू
पांवटा साहिब के शिवपुर नवादा पूरुवाला के लोग आखिरकार टूटी फूटी सड़कों से परेशान होकर आज पांवटा प्रशासन से मिला। इस दौरान उन्होंने एसडीएम व डीएसपी से मुलाकात कर कर इस क्षेत्र की टूटी-फूटी सड़कों के बारे में विस्तृत वार्तालाप कर सड़कों से अक्सर इस क्षेत्र में हादसे हो रहे हैं। बता दें कि पांवटा साहिब से लेकर पूरवाला, शिवपुर, किलोड ,टोंरु भेला रोड जगह जगह से टूटा फूटा है और आए दिन यहां पर हजारों वाहन चलते हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। थक-हार कर लोग आज पीडब्ल्यूडी विभाग व एसडीएम और डीएसपी से इस क्षेत्र के लोग मिले। उन्होंने बताया कि सड़कों की हालत बड़ी खराब है और जिसे समय रहते ठीक किया जाना चाहिए।