संत गुरु रविदास की शिक्षाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता: मुकेश अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गोंदपुर जयचंद में संत गुरु रविदास की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर नौजवान सभा गोंदपुर जयचंद द्वारा आयोजित किए गए समारोह में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास जी ने अपने जीवनकाल में समानता, सामाजिक न्याय और भाईचारे के सिद्धांतों को बढ़ावा दिया था। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और हमें एकता, समरसता और सामाजिक न्याय की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करती हैं। हमें उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को संत गुरु रविदास की सकारात्मक शिक्षाओं पर चलने की आवश्यकता है, जिससे आदर्श समाज का निर्माण किया जा सकता है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिबद्धता से धार्मिक स्थलों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में मंदिरों के निर्माण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास मंदिर भदसाली को 50 लाख रुपए, सलोह के लिए 25 लाख रुपए, धनपुर के लिए 15 लाख रुपए, पंजावर के लिए 15 लाख रुपए, वालीवाल के लिए 15 लाख रुपए, ललड़ी के लिए 25 लाख रुपए और श्रीचरणो मंदिर बडेड़ा के लिए 15 लाख रुपए दिए हैं। इसके साथ, हरोली में संत गुरु रविदास मंदिर की सरायं निर्मित करने के लिए 10 लाख रुपए दिए है। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्ध जलंधरी के लिए 25 लाख प्रदान किए गए हैं और बीटन की कुटिया निर्माण के लिए 25 लाख रुपए दिए हैं। संत बाबा डांगू वाले को 25 लाख रुपए दिए हैं। सलोह में कुटिया के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि जारी की है। बाबा बाल जी के मंदिर के लिए 25 लाख रुपए जारी किए हैं। बनोडे महादेव मंदिर भडाला के लिए 25 लाख रुपए जारी किए गए हैं। इसपुर में पांच करोड़ रुपए की लागत से शीतला मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। दमामियो मंदिर की सड़क के लिए 8 करोड़ रुपए जारी किए हैं। दुलैहड़ में रवि दास मंदिर के लिए 25 लाख रुपए जारी किए गए हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने गोंदपुर जयचंद में नवनिर्मित वर्षाशालिका के नजदीक सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है और हरोली विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की जनसहभागिता से बाथु में 70 करोड़ रुपए की लागत से सिंचाई परियोजना निर्मित की जा रही है। जल शक्ति विभाग में क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मंच का संचालन कर रही बेटियों को प्रोत्साहन प्रदान करते हुए 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा उपमुख्यमंत्री को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोंदपुर जयचंद पंचायत के प्रधान अनूप अग्निहोत्री, उपप्रधान करनेल सिंह, डॉ. भीमराव अंबेडकर नौजवान सभा के प्रधान जगमोहन सिंह, उपप्रधान परमजीत सिंह, पुबोवाल के पूर्व प्रधान बाबा संतोष दास व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।