एक्शन, ओके, कट की आवाज से गूंजा मनाली का नग्गर कैसल
पर्यटन नगरी मनाली का नग्गर कैसल इन दिनों एक्शन, ओके, कट की आवाज से गूंजा हुआ है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी नग्गर कैसल में शूटिंग हुई, जिसमें फिल्माया गया कि ट्रैकिंग पर गए अभिनेता अहान व अभीनेत्री अनीत अपनी थकान मिटाने नग्गर के एक रेस्तरां में पहुंचे। इस रेस्तरां में लाइव म्यूजिक चल रहा था। दोनों ने गाने की धून पर डांस किया और अपनी थकान मिटाई। इस बीच उन्होंने रेस्तरां में दोपहर का भोजन भी किया। यह रेस्तरां नहीं, बल्कि पर्यटन निगम का नग्गर कैसेल है। नग्गर में अभिनेता अहान व अभीनेत्री अनीत पर दिन भर दृश्य फिल्माए गए। नग्गर कैसेल को गोंपा की तरह सजाया गया। पहला दृश्य प्रांगण में फिल्माया गया, जहां अभिनेता व अभिनेत्री सहित अन्य ट्रैकर साथियों के साथ दृश्य फिल्माए गए। दूसरे दृश्य में दोनों को डांस करते हुए दिखाया गया। तीसरा दृश्य दोपहर का भोजन करते हुए, जबकि दोपहर बाद चौथा दृश्य ट्रैकर्स से बातचीत करते हुए व पांचवा दृश्य अभिनेता व अभिनेत्री को गाड़ी में बैठकर वापस लौटते हुए का दृश्य फिल्माया गया। यशराज के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म की शूटिंग का आज अंतिम दिन था। स्थानीय को-ऑर्डिनेटर अनिल कायस्ता ने बताया कि निर्देशक मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही हिंदी फिल्म की आज भी नग्गर कैसेल में शूटिंग की गई। उन्होंने बताया कि अभिनेता अहान के साथ अभिनेत्री अनीत पड्डा पर कुछ दृश्य फिल्माए गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को फिल्म यूनिट ने अपना पैकअप कर लिया। उन्होंने बताया कि यूनिट बुधवार को लौट जाएगी। उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में शूटिंग को लेकर निर्देशक मोहित सूरी मनाली आएंगे।