अंतर विभागीय टूर्नामेंट में जिले की 16 टीमें लेंगी भाग, फरवरी में होगा शुरू
जिले के विभिन्न विभागों और संगठनों में परस्पर सहयोग, सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिलासपुर जिला में अंतर विभागीय क्रिकेट लीग टूर्नामेंट संभवत फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में शुरू किया जाएगा। यह बात उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में जिले के डीसी 11, एसपी 11, अल्ट्राटेक, एसीसी, कृषि तथा बागवानी, व्यापार मंडल, शिक्षा विभाग , कॉलेज,प्रेस, स्वास्थ्य तथा एम्स, लोक निर्माण तथा जलशक्ति, एक्साइज तथा इलेक्ट्रिसिटी और एचआरटीसी, एनटीपीसी, फॉरेस्ट, बेंक और बार एसोसिएशन सहित 16 टीमें में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से कर्मचारियों के बीच आपसी जान-पहचान, अनुशासन और सहयोग की भावना पैदा होती है, वहीं कार्य करने की क्षमता में भी वृद्धि होती है जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से खेल के दौरान अनुशासन और खेल की भावना का परिचय देने का आग्रह किया। कहा कि विभिन्न विभागों में कार्य से परस्पर मेल मिलाप बढ़े, यह भी इस क्रिकेट टूर्नामेंट का एक उद्देश्य रहेगा। उपायुक्त ने सभी से सहयोग की अपील की। टूर्नामेंट की सफलता के लिए सक्रिय प्रयास करने को कहा।