शराब की आय के मामले में सरकार का झूठ हो रहा बेनकाब : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार का आबकारी विभाग से राजस्व अर्जित करने को लेकर बोला जा रहा झूठ तीसरे साल भी बेनकाब हो रहा है। जिस तरह से शराब के ठेकों की नीलामी में कई यूनिट के लिए कोई बोली लगाने वाला सामने नहीं आ रहा है, उससे ऐसा लग रहा है कि सरकार की नीतियों में कोई न कोई खामी है। जिसकी वजह से इतने बड़े पैमाने पर यूनिट्स नीलाम नहीं हो रही हैं। इसके पीछे भी किसी न किसी तरह का खेल होने का संभावना लोग जता रहे हैं। जयराम ने कहा कि सरकार ने गत वर्ष भी नई शराब नीति से 40 प्रतिशत आय बढ़ाने के मामले में हिमाचल की लोगों से झूठ बोला था। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में खड़े होकर कहा था कि नई शराब नीति से राजस्व में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, परंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुख्यमंत्री और सरकार में बैठे लोग चाहे जितना झूठ बोल लें, लेकिन सच बाहर आ ही जाता है। सच्चाई यह है कि नई शराब नीति से प्रदेश के राजस्व में कोई वृद्धि नहीं हुई।
राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य नहीं हो पाया पूरा
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की हठधर्मिता से शराब ठेका नीलामी से राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। नीलामी के आखिरी दिन भी प्रदेशभर में कई यूनिट्स नहीं बिके और नौबत यहां तक आई कि कई जगह रिजर्व प्राइस पर ही देने को मजबूर हो गए।
यूनिट्स की खरीद में नहीं दिखा रहा कोई भी रुचि
खबरों के मुताबिक अब तक कई जिलों में कई यूनिट्स के खरीद के लिए किसी ने रुचि ही नहीं दिखाई है, जबकि कई जगहों पर रिजर्व प्राइस से भी नीचे बोली लगाने की सूचनाएं आ रही हैं। जिससे सरकार को राजस्व प्राप्ति में तगड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि शिमला, कांगड़ा र मंडी में छुट्टी के दिन भी नीलामी का दौर जारी रहा।