कुल्लू के मालरोड में कल से मचेगा धमाल
जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर स्थित मालरोड में एक बार फिर से कुल्लू कार्निवाल का धमाल मचेगा। सनद रहे कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित था जिसके चलते कुल्लू में आयोजित हो रहे कुल्लू कार्निवाल को भी कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब एक बार फिर से नगर परिषद कुल्लू की ओर से 2 जनवरी से कुल्लू कार्निवाल मनाने का निर्णय लिया गया है। लिहाजा, अब ढालपुर में 2 जनवरी से लेकर छह जनवरी तक फिर से कुल्लू कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा मालरोड में लगी दुकानें 10 जनवरी तक सजी रहेंगी। मंगलवार को नगर परिषद कुल्लू की बैठक में यह फैसला लिया गया। जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में नगर परिषद कुल्लू की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने की। गोपाल कृष्ण महंत सहित अन्य पार्षदों ने स्व. मनमोहन सिंह के निधन पर भी 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कुल्लू के मालरोड में कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।