केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रदेश के राज्यपाल के खिलाफ की ब्यानबाज़ी, राज्य पाल के सवैधानिक पद की गरिमा को पहुंचाई ठेस : सूरत नेगी
किन्नौर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी व भाजपा नेता सूरत नेगी ने शुक्रवार को रिकांग पिओ में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि ज़िला किन्नौर आज प्रदेश के अंदर शर्मसार महसूस कर रहा है। क्योंकि ज़िला के विधायक व केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रदेश के सबसे पहले नागरिक व संवेधानिक पद पर आसिन महामहिम राज्यपाल के खिलाफ बिना वजह टिपण्णी की है। और राज्य पाल के खिलाफ टिप्पणी करने वाले वह प्रदेश व शायद देश के अंदर पहले व्यक्ति होंगे जिन्होंने इस तरह की हरकत की है। नेगी ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के अंदर नोतोड़ के बहाली हेतू एफसीए को निलंबित करने का विशेषाधिकार केवल मात्र राज्य पाल को है। जिसको लेकर राज्य पाल काम कर रहे थे।और प्रदेश सरकार से नोतोड़ को लेकर पात्र लोगों की एक सूची मांगी गयी थी। जिसपर सरकार राज्य पाल को सूची नहीं दें पाई और सवेधानिक पद पर आसीन राज्य पाल पर बिना मतलब टिप्पणी की व केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रेस कांफ्रेस कर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति की है। जिसका किन्नौर भाजपा कड़े शब्दों में निंदा करती है और जल्द इस विषय को लेकर जगत सिंह नेगी राज्यपाल से माफ़ी नहीं मांगते तो जगत सिंह नेगी के खिलाफ भाजपा सड़को पर उतरेगी। नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में किन्नौर ज़िला में एफआरए के तहत 344 लोगों को भूमि प्रदान की गयी और सामुदायिक कार्यों हेतू भी कई मामलों के निपटारे किए गए थे। लेकिन वर्तमान कांग्रेस की सरकार द्वारा एफआरए के तहत दी जाने वाली भूमि प्रक्रिया में भेदभाव कर कांग्रेस समर्थित लोगों के फाईल को अप्रूव कर भाजपा समर्थित लोगों के फाइलो को दबाने का काम कर रहे है। इसके अलावा किन्नौर ज़िला में कांग्रेस के नेता ठेकेदारी शासन लागू कर धड़ल्ले से क़ानून को ताक पर रखकर गैर कानूनी काम भी कर रहे है। जिसका जल्द पर्दा फाश होने वाला है।